मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की गोविंदपुर पंचायत स्थित कजरा गांव के रामपुर टोला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जर्जर व कीचड़मय रहने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क से प्रतिदिन मधुपुर व सारवां मुख्य पथ तक पहुंचना काफी कठिन रहता है. खासकर बारिश के दिनों में सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. कीचड़मय सड़क के कारण दो पहिया व साइकिल चलना काफी भयावह है. बाइक सवार कई बार इस कीचड़युक्त सड़क में गिरकर घायल हो जाते है. ग्रामीणों ने बताया कि दशकों पूर्व मनरेगा योजना के तहत सड़क का निर्माण किया गया था. चुनाव के समय में नेता सड़क निर्माण का आश्वासन देते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. सड़क की स्थिति अत्यंत नाजुक हो गयी है. रामपुर टोला की आबादी 90 घरों की है. गांव के लोग प्रतिदिन मधुपुर बाजार आवागमन करते है. साथ ही बच्चे विद्यालय भी जाते है. सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब गर्भवती महिलाओं को उक्त सड़क से अस्पताल जाने में काफी परेशानी होती है. क्योंकि घरों तक वाहन नहीं पहुंच पाता है. मौके पर कार्तिक रवानी, अंकित कुमार, रंजन कुमार, विक्की कुमार मांझी, छोटू कुमार मोहली, सुजल कुमार, प्रवीण कुमार, उर्मिला देवी, रेणु देवी, आशा देवी, प्रमीला देवी, खुशी देवी, ब्रम्हदेव रवानी, पंचम रवानी, सुनील रवानी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह मंत्री से सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

