धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) का आठवां स्थापना दिवस रविवार को विवि के सीनेट हॉल में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कुलपति डॉ राम कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने अपने संबोधन में विवि को आने वाले वर्षों में सफलता के शिखर पर ले जाने का आह्वान किया. कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा व शोध के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में यह और ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.विश्वविद्यालय के तेजी से बढ़ते कदम
कार्यक्रम की शुरुआत स्व. बिनोद बिहारी महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. इसके बाद छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ पुष्पा कुमारी ने स्वागत भाषण में विश्वविद्यालय की प्रगति और उपलब्धियों को रेखांकित किया. कार्यक्रम में आइआइटी आइएसएम के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा मुख्य अतिथि थे. उन्होंने अपने संबोधन में बीबीएमकेयू और आइआइटी आइएसएम के बीच सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. कहा कि दोनों संस्थानों को एक-दूसरे के अनुभवों से सीखते हुए शिक्षा व शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए. विशिष्ट अतिथि व आइआइटी आइएसएम के उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने भी विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
समारोह के दौरान कला एवं संस्कृति विभाग के छात्रों ने शानदार नृत्य और संगीतमय प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. शिक्षकों ने भी गीत व गज़लों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की आठ वर्षों की यात्रा व उपलब्धियों को दर्शाने वाली एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की गई, जिसे कुलसचिव डॉ धनंजय कुमार सिंह ने तैयार किया था.शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रख स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीदों (भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु) को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. समारोह का संचालन डॉ मुकुंद रविदास ने किया. अंत में कुलसचिव डॉ धनंजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की.कार्यक्रम के दौरान रविवार को शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन रख स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीदों (भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु) को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. समारोह का संचालन डॉ मुकुंद रविदास ने किया. अंत में कुलसचिव डॉ धनंजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है