15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए हैं जलापूर्ति योजनाएं

जलापूर्ति व जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक, बोले उपायुक्त आदित्य रंजन

विद्यांचल कंस्ट्रक्शन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश

धनबाद.

जलापूर्ति व जिला जल एवं स्वच्छता

जलापूर्ति व जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक, बोले उपायुक्त आदित्य रंजन

विद्यांचल कंस्ट्रक्शन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश

धनबाद.

जलापूर्ति व जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. इसमें जिले में जलापूर्ति योजनाओं में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त श्री रंजन ने स्पष्ट किया कि पेयजलापूर्ति की सभी योजनाएं आमजन तक स्वच्छ व निर्बाध जल पहुंचाने के लिए बनायी गयी हैं, सिर्फ पानी की टंकी खड़ी करने के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य जिले के सुदूरवर्ती इलाकों तक लोगों को सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित करना है. उन्होंने दया बांसपहाड़ जलापूर्ति योजना में अनावश्यक विलंब पर संवेदक विद्यांचल कंस्ट्रक्शन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया. वहीं निरसा-गोविंदपुर उत्तर एवं दक्षिण जलापूर्ति योजना की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जतायी. वहीं संवेदकों द्वारा काम में बाधाएं सामने लाने पर उपायुक्त ने बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध भी एफआइआर कराने के निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित विभागों से लंबित एनओसी शीघ्र प्राप्त करने को कहा. बैठक में बहु ग्रामीण एवं एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं के साथ बाघमारा, महुदा, पत्थलगड़िया, तोपचांची, बलियापुर, टुंडी, कोल्हर, जाताखूंटी, मोहलीडीह व अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की. पूरी हो चुकी योजनाओं का हैंडओवर शीघ्र कराने व पीएचइडी के अधिकारियों को साप्ताहिक बैठक कर प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया. बैठक में पीएचइडी 1 व 2 के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, योजना के संवेदक आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel