7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जिले में 190 तालाबों व जलाशयों की होगी बंदोबस्ती

- पूर्वी टुंडी व निरसा में 15 सितंबर, कलियासोल व गोविंदपुर में 19 व एग्यारकुंड में 24 को होगी बंदोबस्ती

धनबाद.

जिला मत्स्य कार्यालय की ओर से जिले के पांच अंचलों

– पूर्वी टुंडी व निरसा में 15 सितंबर, कलियासोल व गोविंदपुर में 19 व एग्यारकुंड में 24 को होगी बंदोबस्ती

धनबाद.

जिला मत्स्य कार्यालय की ओर से जिले के पांच अंचलों के 190 तालाबों व जलाशयों की बंदोबस्ती की जायेगी. इसे लेकर विभाग की ओर से सभी अंचलों के तालाबों व जलाशयों की सूची जारी की गयी है. जिला मत्स्य विभाग की ओर से नीलामी प्रक्रिया की जायेगी. इसमें भाग लेने को इच्छुक व्यक्तियों को वार्षिक सुरक्षित जमा का 10 प्रतिशत राशि जमानत के तौर पर देनी होगी. बोली खत्म होते ही यह राशि असफल प्रतिभागियों को लौटा दी जाएगी. यदि बंदोबस्ती की राशि एक हजार रुपये तक है तो पूरी रकम एक साथ देनी होगी. वहीं, एक हजार रुपये से अधिक होने पर आधी रकम बोली के बाद और शेष दो किस्तों में तीन-तीन महीने के अंतराल पर जमा करनी होगी.

पांच अंचलों में अलग तिथियों पर होगी बंदोबस्ती

विभाग की ओर से जिले के पांच अंचलों में अलग-अलग तिथियों पर बंदोबस्ती की जायेगी. पहली तिथि पर बंदोबस्ती नहीं होने पर दूसरी व तीसरी तिथि भी निर्धारित की गयी है. इसमें पूर्वी टुंडी व निरसा में पहले 15 सितंबर, फिर 26 सितंबर व 10 अक्टूबर की तिथि तय की गयी है. कलियासोल व गोविंदपुर में 19 सितंबर, छह व 15 अक्टूबर व एग्यारकुंड में 24 सितंबर, आठ व 17 अक्टूबर की तिथि निर्धारित है.

निरसा अंचल में है सबसे अधिक 70 तालाब

विभाग की ओर से बंदोबस्त किये जा रहे तालाबों में सबसे अधिक 70 तालाब निरसा अंचल में हैं. इसकी कुल प्रस्तावित राशि एक लाख 34 हजार 665 रुपये है. इनमें से 15 तालाब दो साल व 55 तालाब एक साल के लिए दिये जायेंगे. गोविंदपुर अंचल के 65 तालाबों में से 13 कोदो साल व 52 तालाब एक साल के लिए दिये जायेंगे. कुल प्रस्तावित राशि एक लाख 30 हजार 25 रुपये है. पूर्वी टुंडी में 25 तालाबों में से 17 को दो साल व आठ तालाब एक साल के लिए दिये जाएंगे. कुल प्रस्तावित राशि 58 हजार तीन सौ रुपये है. केलियासोल के 21 तालाबों में से तीन को दो साल व 18 एक साल के लिए दिये जायेंगे. प्रस्तावित राशि 32 हजार 865 रुपये है. एग्यारकुंड के नौ तालाबों में से चार को दो साल व पांच एक साल के लिए दिये जाएंगे. प्रस्तावित राशि 19 हजार 410 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel