9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा दुबे मंदिर की वार्षिक पूजा में उमड़े श्रद्धालु

थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत स्थित गादी पियाडफेर गांव के बाबा दुबे मंदिर में सोमवार को वार्षिक पूजनोत्सव श्रद्धा और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ.

सिमुलतला. थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत स्थित गादी पियाडफेर गांव के बाबा दुबे मंदिर में सोमवार को वार्षिक पूजनोत्सव श्रद्धा और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ. सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में पूजा को लेकर उमड़ पड़ी और पूरे वातावरण में भक्तिमय माहौल बना रहा. पुरोहित अशोक पांडेय ने दुग्ध एवं जलाभिषेक के साथ पूजा की शुरुआत की. इसके बाद बाबा दुबे को दूध, मिश्री, जनेऊ, सुपारी, नैवेद्य और पुआ-पकवान अर्पित किये गये. आयोजन समिति ने बताया कि बाबा दुबे को सर्पों का देवता माने जाते हैं. मान्यता है कि उनके नीर से विषैले जीव-जंतुओं के काटने पर व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है. इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा लाये गये दूध से करीब सात क्विंटल खीर बनायी गयी. पहले ब्राह्मणों को खीर खिलायी गयी, इसके बाद हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. भादो माह के अंतिम सोमवारी को होने वाला यह पूजनोत्सव वर्षों पुरानी परंपरा है. जमुई, बांका और आसपास के बावन गांवों से श्रद्धालु यहां पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर तक पहुंचने के लिए पगडंडी का सहारा लेना पड़ता है. सड़क सुविधा नहीं होने से श्रद्धालुओं को कठिनाई होती है. उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel