21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : संस्कृत भाषा के माध्यम से ही संस्कारित समाज का निर्माण संभव है : पांडेय

मधुपुर . स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में संस्कृत भारती मधुपुर इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम

मधुपुर . स्थानीय महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में संस्कृत भारती मधुपुर इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी विनय पांडेय ने कहा कि संस्कृत एक ऐसी भाषा है, जिसके माध्यम से समाज में नैतिक शिक्षा व संस्कार को स्थापित किया जा सकता है. बच्चों को देखकर मन प्रसन्न हुआ छोटे-छोटे बच्चे संस्कृत में वार्तालाप कर रहे है. इसके लिए संस्कृत- भारती धन्यवाद के पात्र है और उसके आयोजनकर्ता. वहीं जलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि वेदों का पढ़ना पढ़ाना सभी आर्यों का परम धर्म है. कार्तिक तिवारी ने कहा संस्कृत से संस्कार आता है. मौके पर अंतर विद्यालयी श्लोक, भाषण, एकल गीत, संस्कृत में वार्तालाप, समूह गीत प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें श्लोक प्रतियोगिता में महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा साक्षी कुमारी ने प्रथम, प्रकाश ओझा द्वितीय व तृतीय स्थान अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय की छात्रा रितिका मिश्रा ने प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल की छात्रा अनुष्का कुमारी प्रथम, द्वितीय स्थान महेंद्र मुनी सरस्वती विद्या मंदिर की साक्षी कुमारी व तृतीय स्थान अंची देवी प्लस टू की छात्रा चंदा रानी ने प्राप्त किया. जबकि स्नातक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, एकल गीत प्रतियोगिता व वार्तालाप परिणाम के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर उत्साह वर्धन किया. मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिवनाथ झा, विपिन कुमार, प्रकाश चंद्र पंडित, श्रीकांत, रितेश कुमार, शिवकुमार बथवाल, शिक्षक परमानंद सिंह, मुकेश कुमार मंडल, नवीन कुमार सिंह, राजीव तिवारी, अंकिता कुमारी, राजेश कुमार पांडे, राजेश कुमार, मनीष कुमार समेत सैकड़ो छात्र- छात्राएं मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन संस्कृत भारती के प्रखंड संयोजक पंचानन पांडे व संस्कृत भारती के विभाग संयोजक राम अचल यादव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक परमानंद सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel