13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : श्याम मंदिर से लाखों की जेवरात की चोरी का अब तक नही हो पाया उद्भेदन

मधुपुर . शहर के पंचमंदिर रोड स्थित खाटू वाले श्रीश्याम मंदिर परिसर से पिछले 20 जनवरी की रात को 21 लाख रुपये से अधिक मूल्य के चांदी के जेवरात की

मधुपुर . शहर के पंचमंदिर रोड स्थित खाटू वाले श्रीश्याम मंदिर परिसर से पिछले 20 जनवरी की रात को 21 लाख रुपये से अधिक मूल्य के चांदी के जेवरात की चोरी मामले का पुलिस अब तक उद्भेदन नहीं कर पायी है. विदित हो कि चोर मंदिर के पिछले हिस्से से अंदर प्रवेश कर श्रीश्याम मंदिर व बजरंगबली मंदिर का ताला तोड़कर चांदी के मुकुट, दो छत्तर, चक्रगोल, तीर धनुष, नीला घोड़ा समेत करीब 21 से 22 किलोग्राम चांदी की जेवरात की चोरी कर ली थी. इसके बाद घटना की जानकारी मंदिर प्रबधंन, कमेटी के सदस्यों व पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज, पाथरोल व बुढ़ैई के थाना प्रभारी और पुलिस टीम पहुंच कर मामले की जानकारी भी ली गयी थी, साथ ही दुमका से स्वान दस्ता व फिंगर प्रिंट टीम भी बुलाया गया था. टीम ने मंदिर के अंदर से फिंगर प्रिंट भी लिया था. हालांकि स्वान दस्ता से कोई अहम सुराग नहीं मिला. पुलिस मोबाइल टेक्निकल सेल से भी मदद ली गयी व विभिन्न सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है. पंचमंदिर परिसर में श्याम मंदिर व बजरंगबली समेत कई अन्य पौराणिक मंदिर है. दशकों से श्रद्धालुओं की आस्था इन मंदिरों से जुड़ी हुई है. इससे पूर्व भी पाथरोल काली मंदिर व पंच मंदिर स्थित राणी सती मंदिर से लाखों के जेवरात की चोरी की घटना हो चुकी है. जिसका उद्भेदन नही हुआ है. विदित कि इधर एक माह पूर्व ही जामताडा स्थित श्री श्याम मंदिर में भी इसी तरह से लाखों के जेवरात की चोरी की घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel