संवाददाता, देवघर. श्रीश्री108 बाबा गणिनाथ गोबिंद की जयंती पर देवघर के एक होटल में शनिवार को सभागार में मद्धेशीय वैश्य समाज की ओर से 45वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. उत्सव में मद्धेशीय वैश्य समाज के सैकड़ों भक्त पहुंचे और बाबा की पूजा अर्चना की. इस दौरान सबसे पहले अखिल भारतीय मद्धेशीय वैश्य सभा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष धूर्व साह, मद्धेशीय वैश्य सभा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ यजमान के रूप में ध्रुव प्रसाद साह, प्रियंका देवी व विजय गुप्ता, मीणा गुप्ता समेत अन्य सदस्यों ने हवन किया. पूजा समापन आरती के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, साथ ही भोजन कराया गया. मौके पर मद्धेशीय वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह ने कहा कि सभा की ओर से बाबा गणिनाथ गोबिंद का जन्म उत्सव काफ़ी धूमधाम से मनाया जाता है. उन्होंने बाबा की महिमा के बारे में कहा कि बाबा का अवतरण गोबिंद जी के रूप में हुआ था. मानव रूप में इन्होंने अपनी पूरी संपति को दान कर समाज को एकजुट करने में बड़ी भूमिका निभायी. वहीं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह ने कहा कि हमारा समाज विकसित है आने वाला समय में हमें राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. मौके पर देवघर जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष नरेश शाह, विजय गुप्ता, जिला सचिव अजीत कुमार साह, जिला कोषाध्यक्ष गणेश कुमार साह, प्रदेश संरक्षक शंकर साह, विजय गुप्ता, शैलेश कुमार गुप्ता, ऋतु गुप्ता, वीणा गुप्ता, जिला संरक्षक सोहन लाल साह, अनूपलाल साह, रामाकांत गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, विक्रम गुप्ता,आदित्य गुप्ता, युवा नगर अध्यक्ष चंदन कुमार, अमीत कुमार, महिला अध्यक्ष नीतू देवी, संगीता देवी,ऋतु गुप्ता सहित बंगाल, बिहार, झारखंड राज्यों से समाज के गणमान्य लोगों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

