मधुपुर . विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मधुपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार व बीडीओ अजय कुमार दास की देखरेख में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए प्रखंड परिसर में पौधे लगाये. कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर रंगोली बनायी गयी. इसके अलावा स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त मधुपुर बनाने की अपील के साथ ही प्रखंड की सभी 21 पंचायतों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे जितने अधिक लगायेंगे, हमें उतनी ही अधिक शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी. पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधे लगाने की अपील की. बीडीओ अजय कुमार दास ने इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रखंड के पदाधिकारियों व कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और पौधरोपण इसका एक महत्वपूर्ण माध्यम है. प्रत्येक नागरिक को अपने घर के आसपास कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारियों, कर्मचारियों व स्थानीय नागरिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. मौके पर बीपीआरओ सुभाष कुमार, जिप सदस्य फारुख अंसारी, पूर्व प्रमुख सुबल चंद्र सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष साकिर अंसारी, पूर्व मुखिया सुशील सिंह समेत प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है