संवाददाता, देवघर . मंगलवार को सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने की. बैठक में सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान सीएस मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, एनसीडी स्क्रीनिंग व फॉलोअप करने, टीबी मुक्त अभियान, फाइलेरिया, मलेरिया, टीकाकरण, एनिमियां समेत एनक्वास, एनयूएचएम, आयुष्मान भारत योजना, समेत अन्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि हर माह एनसीडी में गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत जांच हाे, साथ ही संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि टीकाकरण का कम से कम 95 प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करें और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ड्यू लिस्ट तैयार करते हुए टीकाकरण करायें. वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में अधिक से अधिक लाेगों को योजना का लाभ मिले, इसे लेकर निर्देश दिये. इसके अलावा क्षेत्र में संभावित मलेरिया, डेंगू, कालाजार व फाइलेरिया संबंधित की सैंपलिंग कर सदर अस्पताल भेजने को कहा ताकि जांच किया जा सके. इस दौरान एनिमिया मुक्त अभियान में देवघर जिले के पिछ़डे होने के कारण उन्होंने कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान पर जोर दें और महिलाओं व किशोरियों को इसकी सुविधा उपलब्ध करायें, इसके अलावा डेटा समय पर अपडेट करें, ताकि विभाग को सही आंकड़ा दिखे. मौके पर एसीएमओ डॉ बच्चा सिंह, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुषमा बर्मा, वीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय यादव, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, आयुष्मान भारत योजना के नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, डीपीएम नीरज भगत, समेत चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएमयू और डीपीएमयू के सदस्य समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

