मधुपुर. नगर परिषद कार्यालय के परिसर में रखी करोड़ों की साफ- सफाई वाली मशीन और वाहन रख रखाव के अभाव में बर्बाद हो रहा है. बताया जाता है कि नगर परिषद के द्वारा पिछले एक दशक में काफी संख्या में ट्रैक्टर, पे-लोडर वाहन, ऑटो टीपर वाहन, सडक पर झाडू लगाने वाला मशीन, फॉगिंग मशीन, सेफ्टी टैंक क्लिनर, डस्टबीन, चलंत शौचालय, पानी टंकी आदि दर्जनों सामान की खरीदारी की गयी. प्रत्येक साल आवंटन के अनुसार छोटे बडी सामग्रियो की खरीदारी हो रही है. लेकिन इन सामानों का रख रखाव उचित तरीके से नहीं होता है. कभी बजट का प्रावधान नहीं होने तो कभी जानकार मिस्त्री नहीं होने के अभाव में पुराने सामान महीनों व वर्षो से पड़े हुए है. इन सामान की नीलामी भी नहीं हो रही है. नगर परिषद परिसर के चोरों तरफ दर्जनों की संख्या में झाडियो में पड़ी मशीनें बर्बाद हो रही हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ कर्मियों ने बताया कि बहुत कम खर्च में मशीनों का रख रखाव कर इसका उपयोग में लाया जा सकता है. लेकिन आवंटन मिलते ही रख रखाव के बदले नयी सामग्री की खरीदारी कर ली जाती है और पुराने सामग्री रखी रखी बर्बाद हो रही है. इस बीच कई लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से पुरानी सामग्री की मरम्मत कर उसका उपयोग करने या फिर नीलाम करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

