21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव व सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

संवाददाता, देवघर . जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को विश्व मच्छर दिवस मनाया गया. इस दौरान जिला वीवीडी कार्यालय समेत सभी सीएचसी व पीएचसी स्तर पर जागरुकता

संवाददाता, देवघर . जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को विश्व मच्छर दिवस मनाया गया. इस दौरान जिला वीवीडी कार्यालय समेत सभी सीएचसी व पीएचसी स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम, शपथ ग्रहण तथा कई अन्य प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान जिला वीवीडी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव ने किया. कार्यशाला में उन्होंने एमटीएस, एसआइ और एसडब्लू को मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों से संबधित सुरक्षा व बचाव के बारे में बताया. वहीं विश्व मच्छर दिवस की थीम ‘‘अधिक समतापूर्ण विश्व के लिए मलेरिया के विरुद्ध लड़ाई में तेजी लाना,, के बारे में बताते हुए क्षेत्र में लोगों को जागरुक करने को कहा. इसके अलावा वीवीडी रोग से रोकथाम व बचाव के लिए लोगों को आसपास पानी को जमा न होने देने, जमे हुए पानी में कीटनाशक, जला हुआ मोबिल, केरोसिन तेल डालने, पानी की टंकी को ढक कर रखने, फ्रिज, कूलर, फूलदानी व अन्य बर्तनों का पानी सप्ताह में एक दिन साफ करने और सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने पर जोर दिया. वहीं कीटनाशक का छिड़काव व मच्छरदानी का प्रयोग करने के बारे में बताया. वीवीडी अधिकारी ने बताया कि विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम, सहिया की ओर से ग्राम गोष्ठि, प्रभात फेरी, रैली, क्वीज कार्यक्रम कर लोगाें को मच्छर से बचाव की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा की मच्छर से बचने के लिए कुछ मलेरिया प्रभावित गांवों में 25 अगस्त से छिड़काव का कार्यक्रम शुरु किया जायेगा. इसके लिए कर्मियों को आवश्यक उपकरण व कीटनाशक का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel