वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के भोक्ताडीह गांव निवासी एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया है. पीड़ित युवक सिकंदर भोक्ता से अज्ञात मोबाइल धारक ने फोन पर संपर्क कर 10 हजार रुपये देने पर एक लाख रुपये के पांच-पांच रुपये के सिक्के देने का लालच दिया. इस झांसे में आकर युवक ने कुल 74 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये. घटना 22 जुलाई की बतायी जा रही है. पीड़ित के अनुसार, पहले उसे एक मोबाइल नंबर से कॉल आया, फिर कॉलर ने दूसरा नंबर देते हुए कहा कि अब आगे की बातचीत इस नंबर से होगी. इसके बाद तीन दिनों के भीतर, 22 जुलाई से 24 जुलाई के बीच, अलग-अलग फोन-पे खातों में 41 बार में पूरे 74 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर करवा ली गयी. पीड़ित सिकंदर भोक्ता ने साइबर ठगी को लेकर संबंधित थाना में शिकायत देकर आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि लालच में आकर सारे पैसे दे दिये, लेकिन बाद में उसे अहसास हुआ कि साइबर ठगी हो गयी है. ॰भोक्ताडीह के सिकंदर भोक्ता को साइबर ठगी का शिकार बनाया ॰सिर्फ 10 हजार में एक लाख के सिक्कों का दिया था झांसा ॰तीन दिनों में फोन-पे के जरिये 41 बार में ली रकम ॰जसीडीह थाने में दर्ज करायी गयी साइबर ठगी की शिकायत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

