संवाददाता, देवघर . विहंगम योग संत समाज के की ओर से संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के देवघर आगमन पर स्वागत किया गया. इसका नेतृत्व जिला महिला प्रभारी अनिता कुमारी ने की. इस दौरान लोगों ने फूल, माला व तिलक लगाकर स्वागत किया. वहीं पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह व जिला संयोजक प्रदीप कुमार ने भी माला पहनकर शॉल ओढ़ाकर विज्ञान देव जी महाराज की स्वागत किया. इसके बाद बंपास टाउन स्थित शांति कोठी में देर शाम तक सत्संग, भजन, प्रवचन संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज की ओर किया गया. उन्होंने कहा कि जहां प्रेम की पूर्णता है वहीं परमात्मा का वास होता है, जहां सत्य श्रद्धा समर्पण सेवा का भाव है, वहीं आत्मा का कल्याण है. और परमात्मा का प्रकाश है. इस दौरान स्वर्वेद संदेश यात्रा के क्रम में सर्वेद कथा व ध्यान साधना कराया गया. वहीं 25 व 26 नवंबर को वाराणसी में विशालतम 2500 कुण्डीय स्वर्वेद महामंदिर यज्ञ में भक्तों को आने काे कहा. मौके पर प्रधान संयोजक श्रीप्रसाद मंडल, सुखदेव यादव, प्रतीक चंदन, प्रणिता सिंहा, सत्य प्रकाश तिवारी, गजाधर बरनवाल, नंदकिशोर सिंह, दिलीप ठाकुर, अभय पाठक, पल्लवी, सुरेश रजक, महेंद्र प्रसाद राणा, सुभाष बरनवाल, सुबोध देव,पूनम देवी, सुनीता बरनवाल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

