21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : इनरव्हील ने की चंदडीह वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के लिए प्रौढ़ शिक्षा अभियान की शुरुआत

संवाददाता, देवघर . देवघर इनरव्हील क्लब की ओर से मंगलवार को चांदडीह वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के लिए प्रौढ़ शिक्षा अभियान की शुरुआत की. इस दौरान निरीक्षकों को साक्षर बनाने

संवाददाता, देवघर . देवघर इनरव्हील क्लब की ओर से मंगलवार को चांदडीह वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के लिए प्रौढ़ शिक्षा अभियान की शुरुआत की. इस दौरान निरीक्षकों को साक्षर बनाने का बीड़ा क्लब की ओर से उठाया गया है, साथ ही इसे लेकर क्लब की अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा व सचिव कंचन मूर्ति साह ने लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती, हम किसी भी उम्र में कुछ भी सीख सकते हैं. प्रौढ़ शिक्षा का अभियान 30 वर्ष से 50 वर्ष की आयु वाले लोगों को साक्षर बनाना है. ताकि वे कुछ भी पढ़ लिख सके अपना हस्ताक्षर कर सके वह सामान्य हिसाब किताब कर सके. वहीं खुद से अपना स्मार्टफोन चला पाये. उन्होंने कहा कि यह शिक्षण कार्यक्रम 20 दिनों तक चलेगा, उत्साहित बुजुर्गों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. वहीं आश्रम में मूकबधिर व नेत्रहीन बच्चों ने भजन व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये. क्लब की ओर से सभी को कॉपी, पेंसिल मिठाई का वितरण किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष ममता किरण, रश्मि रंजन झा, नमिता भगत, सारिका साह, मिनी दास, मीडिया प्रभारी बेबी रोमा समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel