10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : गोविंदपुर पंचायत स्थित कजरा गांव के रामपुर टोला को जोड़ने वाली सडक जर्जर, ग्रामीण परेशान

मधुपुर : प्रखंड क्षेत्र की गोविंदपुर पंचायत स्थित कजरा गांव के रामपुर टोला को जोडने वाली मुख्य सडक जर्जर है. वहीं बारिश में कीचड़मय रहने के कारण ग्रामीणों को इस

मधुपुर : प्रखंड क्षेत्र की गोविंदपुर पंचायत स्थित कजरा गांव के रामपुर टोला को जोडने वाली मुख्य सडक जर्जर है. वहीं बारिश में कीचड़मय रहने के कारण ग्रामीणों को इस सड़क पर आवागमन में काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सडक से प्रतिदिन मधुपुर व सारवां मुख्य रोड तक जाने में काफी कठिनाई होती है. खासकर बारिश के दिनों में इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. कीचडमय सडक के कारण दो पहिया व साइकिल चलाना काफी मुश्किल है. बाइक सवार कई बार इस कीचड़युक्त सडक से गिरकर घायल हो जाते है. ग्रामीणों ने बताया कि दशको पूर्व मनरेगा योजना के तहत सड़क का निर्माण किया गया था. चुनाव के समय में नेता सडक निर्माण का आश्वासन देते है. लेकिन चुनाव खत्म होते ही इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. सडक की स्थिति अत्यंत खराब हो गयी है. रामपुर टोला की आबादी 90 घरों की है. गांव के लोग प्रतिदिन मधुपुर बाजार आवागमन करते है, साथ ही बच्चे विद्यालय भी जाते है. सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब गर्भवती महिलाओं को उक्त सडक से अस्पताल ले जाया जाता है. मौके पर कार्तिक रवानी, अंकित कुमार, रंजन कुमार, विक्की कुमार मांझी, छोटू कुमार मोहली, सुजल कुमार, प्रवीण कुमार, उर्मिला देवी, रेणु देवी, आशा देवी, प्रमीला देवी, खुशी देवी, ब्रम्हदेव रवानी, पंचम रवानी, सुनील रवानी समेत दर्जनो ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह मंत्री से सड़क का निर्माण कराये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel