मधुपुर . शहर में गुरुवार को भी गणेश पूजा को लेकर उत्सव का माहौल है. पूजा पंडालों में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे है. उत्सव के दूसरे दिन रामयश रोड स्थित गणेश पूजा समिति के पंडाल में महाआरती का आयोजन किया गया. महाआरती में बनारस के गंगाघाट में आरती करने वाले पांच पुरोहितों की टीम की ओर से शंख, घंटा व दीप से गणेश जी की आरती की गयी. महाआरती में सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे. वहीं बताया कि समिति की ओर से प्रत्येक दिन भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है. गणपति बप्पा मोरया की जयकारे से पूरा पंडाल व आसापास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. वहीं विद्युत झालर से नीमतल्ला रोड व रामयश रोड रोशनी से जगमगा रहा है. गणेश की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इधर पुलिस प्रशासन भी पूजा को लेकर सतर्क है. भारी भीड को देखते हुए थाना रोड समेत कई प्रमुख सड़कों को शाम से वन-वे कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

