मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की धमनी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत संचालित आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सखी मंडल की दीदियों की ओर से द्वितीय वार्षिक आमसभा आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुखिया मोजेस्मा खातून व प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू ने किया. आमसभा में महिलाओं ने अपने संकुल संगठन के पिछले एक वर्ष का लेखा- जोखा, आय- व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया और सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं ने अपनी अपनी सफलता के बारे में जानकारी दी, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडर, बेस्ट समूह व ग्राम संगठन को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार ने जेएसएलपीएस की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. कहा कि छूटी हुईं दीदियों को समूह से जोड़ना, स्वावलंबी बनाना व उन्हें सशक्त करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है. मौके पर एफटीसी शिवरतन कुमार, सीसी अरविंद कुमार, पीआरपी सन्नी कुमार गुप्ता, समाजसेवी सहीम खान, ग्रामीण बैंक से रौशन कुमार, सुभद्रा कुमारी, हीना परवीन, इच्छा सेन, पार्वती देवी, सेहरा बानो, सुनीता देवी, जयंती कुमारी, मीना कुमारी, संगीता देवी, लाडली परवीन, रीना टुडू, रीता मुर्मू, सबीना खातून, तबस्सुम आरा, फरहीन परवीन, फूलकुमारी, जीनत परवीन, पुष्पा देवी, कंचन कुमार मंडल, पिंकी देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी, गीता देवी समेत दर्जनों सखी मंडल की दीदियां उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

