मधुपुर . प्रखंड की गडिया पंचायत अंतर्गत पुनीझरी में एक करोड़ 11 लाख की लागत से बना प्रखंड स्तरीय स्टेडियम रख रखाव के अभाव में अत्यंत जर्जर हो गया. सात वर्ष पूर्व बना यह स्टेडियम इन दिनों पशुओं का चारागाह बना हुआ है. खिलाड़ियों के लिए कोई भी सुविधा इस व्यक्त स्टेडियम में उपलब्ध नहीं है. पीने का पानी से लेकर खिलाड़ियों के चेजिंग रूम तक नहीं है. बिजली की व्यवस्था भी नहीं है. शौचालय की हालत बदतर है. स्टेडियम में कई भाग क्षतिग्रस्त गये है. खिड़की, दरवाजा भी काफी क्षतिग्रस्त कर दिये गये है. बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं है. प्रखंड स्तरीय खेलकूद जब भी होता है, तो विशेष कर छात्राओं व महिला खिलाड़ियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अतिथियों को बरसात और कड़े धूप से बचाने के लिए शेड का निर्माण किया गया था. वह भी क्षतिग्रस्त हो चुका है. बिजली नहीं रहने पर शाम के समय काफी अंधेरा छा जाता है. स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की समुचित व्यवस्था भी नहीं है.
स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिताएं व छोटे आयोजनों के बाद भी स्टेडियम उदासीनता का शिकार
खेलप्रेमियों का कहना है कि खिलाड़ियों के लिए वैसे तो प्रत्येक साल लाखों खर्च किये जाते है. लेकिन इस जर्जर स्टेडियम पर न तो सरकार का ध्यान है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियो का. मैदान में बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं. खिलाड़ियों को खेलने मे परेशानी हो रहीं हैं. उचित प्रोत्साहन और व्यवस्था के अभाव में मधुपुर में खेल मैदान नहीं होने से खेल प्रतिभाएं दबकर रह गयीं हैं. खेल से जुड़े जानकार लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं हैं.उनको तलाश कर तराशने की जरूरत है. संसाधनों के अभाव और आर्थिक तंगी से यह प्रतिभाएं अपना दम दिखाने से पहले ही दम तोड़ देती है. मैदान में कई बार पुरुष और महिला वर्ग के फुटबॉल लीग मैचों का संचालन भी होता है, साथ ही छात्र- छात्राओं की प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता भी होती है. इसके बाद भी स्टेडियम उदासीनता का शिकार है.
क्या कहते हैं देवघर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्षराज्य सरकार ने करीब सभी प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण तो किया है पर देखरेख के अभाव में सभी स्टेडियम बर्बाद हो रहे हैं. सरकार को स्टेडियम के रखरखाव पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि खेल होता रहे व खिलाड़ियों को समुचित सुविधा मिलती रहे.
विद्रोह मित्रा, अध्यक्ष, देवघर जिला फुटबॉल संघडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

