Dhanbad News : बारह रबिउल अव्वल (मोहम्मद साहब की जयंती) पर सादगी के साथ जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में डीजे नहीं बजेगा. सुबह नौ बजे जुलूस निकलेगा. यह निर्णय 16 पंचायतों की मुस्लिम कमेटी की मजार शरीफ स्थित मदरसा अल जामेअतुल कादरिया अजीजुल उलूम परिसर में सोमवार की रात में हुई बैठक में लिया गया. अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने की. अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व महामंत्री मो असलम मंसूरी ने संयुक्त रूप से कहा कि जुलूस सादगी के साथ निकलेगा तथा जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन किया जायेगा. बैठक में हाजी अब्दुल रउफ, कलीम अंसारी, निसार मंसूरी, शाहरुख खान, इरफान खान, इमाम वारिस, मुश्ताक अंसारी, सिकंदर आजम, इश्तिखार अहमद, मो आजाद आसवी, मो शमशाद, मो जमालउद्दीन, इरशाद मंसूरी, मो अली रजा, कैस आलम, मो सलीम मंसूरी, मो सगीर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

