पत्नी के अवैध संबंध के कारण परेशान व तनाव में था युवक मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के बनकट गांव में एक युवक का फंदे से लटका शव बरामद हुआ. मृतक रामबालक ठाकुर (45) बनकट के स्व भिखारी ठाकुर का पुत्र था. घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है. सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी ली. पुलिस छानबीन में अबतक जो बाते सामने आयी है, उसके अनुसार, रामबालक की पत्नी का किसी दूसरे से प्रेम-प्रसंग था. इसकी जानकारी होने पर राम बालक ने पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसको लेकर रामबालक परेशान व तनाव में रहता था. पुलिस का कहना है कि पत्नी के अवैध संबंध के कारण ही रामबालक ने गले में फंदा लगा आत्महत्या की है. वैसे परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि रामबालक की हत्या की गयी है या फिर उसने फंदा लगा आत्महत्या की है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

