-बुखार वाले छह मरीजों का सैंपल भेजा गया
-ट्रेंड बदला, सर्दी आने के बाद भी प्रकाेप जारी-डेंगू के नये मरीज शहर में ज्यादा मिल रहे हैं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरडेंगू का डंक अब डराने लगा है. मुजफ्फरपुर में भी अबतक 86 मामले मिल चुके हैं. ऐसे में विभाग ऐहतियात बरत रहा है. ठंड आने के बाद भी प्रकोप जारी है. मुजफ्फरपुर में बुखार वाले छह मरीजों काे एसकेएमसीएच में जांच के लिए भेजा गया. मुशहरी प्रखंड में सर्वाधिक मरीज मिले हैं. सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना 50 मरीज तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, कमजोरी, उल्टी, कब्ज व दस्त की शिकायत लेकर आ रहे हैं. कई मरीजों के शरीर पर लाल चकत्ते भी दिखते हैं. ऐसे मरीजों को डेंगू का संदिग्ध मानकर उन्हें जांच के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया जा रहा है. बुधवार को ऐसे छह मरीजों को एसकेएमसीएच में जांच के लिए भेजा गया. मरीजों की डेंगू की रैपिड एंटीजन, टाइफाइड, मलेरिया, सीबीसी आदि जांच करायी जाती है. अधिकतर मरीजों के खून में प्लेटलेट्स की संख्या भी सामान्य रहती हैं. पर, कुछ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो जा रही है.
मरीज मिलने पर भी फॉगिंग नहीं कराते
डेंगू के अभी तक 86 मरीज मिले हैं पर 10 जगहों पर ही फॉगिंग करायी गयी है. यहां तक की शहरी क्षेत्र में एक भी जगह फॉगिंग नहीं करायी गयी.यहां भी दो मरीज मिले हैं. सदर अस्पताल में संसाधनों के बावजूद इसे नहीं कराया जा रहा. अधिकारी इसका कारण फंड नहीं आना बता रहे हैं. नौ प्रखंडों में 28 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. मुशहरी में सबसे अधिक डेंगू के सात मरीज मिले हैं. तैयारी की बात की जाय तो डेंगू काे लेकर स्वास्थ्य विभाग कई स्तर पर बचाव की तैयारी का दावा कर रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि जिले की 60 लाख की आबादी के लिए विभाग के पास मात्र पांच फाॅगिंग मशीनें ही है. दाे मशीन गाेदाम में खराब पड़ी है. जबकि फाॅगिंग मशीन खरीदने की डिमांड मुख्यालय में अटकी हुई है.सामान्य लक्षण
तेज बुखार (104 F तक)तेज सिरदर्द
आंखों के पीछे दर्दमांसपेशियों व जोड़ों में तेज दर्द
जी मिचलाना और उल्टी आनाग्रंथियों में सूजन
त्वचा पर लाल चकत्तेखतरे के लक्षण
पेट में गंभीर दर्दलगातार उल्टी होना
मसूड़ों या नाक से खून आनातेजी से सांस लेना या लेने में कठिनाई होनाअत्यधिक थकान या बेचैनी
बचाव के उपाय
बुखार, सिरदर्द या शरीर दर्द हो तो जांच कराए
शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनेंमच्छरदानी या रिप्लेंट का इस्तेमाल करेंघर के आसपास पानी न जमा होने देंB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

