21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डरा रहा डेंगू का डंक : शहर में अलर्ट, बढ़ रहे हैं केस

-बुखार वाले छह मरीजों का सैंपल भेजा गया

-ट्रेंड बदला, सर्दी आने के बाद भी प्रकाेप जारी

-डेंगू के नये मरीज शहर में ज्यादा मिल रहे हैं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

डेंगू

-बुखार वाले छह मरीजों का सैंपल भेजा गया

-ट्रेंड बदला, सर्दी आने के बाद भी प्रकाेप जारी

-डेंगू के नये मरीज शहर में ज्यादा मिल रहे हैं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

डेंगू का डंक अब डराने लगा है. मुजफ्फरपुर में भी अबतक 86 मामले मिल चुके हैं. ऐसे में विभाग ऐहतियात बरत रहा है. ठंड आने के बाद भी प्रकोप जारी है. मुजफ्फरपुर में बुखार वाले छह मरीजों काे एसकेएमसीएच में जांच के लिए भेजा गया. मुशहरी प्रखंड में सर्वाधिक मरीज मिले हैं. सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना 50 मरीज तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, कमजोरी, उल्टी, कब्ज व दस्त की शिकायत लेकर आ रहे हैं. कई मरीजों के शरीर पर लाल चकत्ते भी दिखते हैं. ऐसे मरीजों को डेंगू का संदिग्ध मानकर उन्हें जांच के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया जा रहा है. बुधवार को ऐसे छह मरीजों को एसकेएमसीएच में जांच के लिए भेजा गया. मरीजों की डेंगू की रैपिड एंटीजन, टाइफाइड, मलेरिया, सीबीसी आदि जांच करायी जाती है. अधिकतर मरीजों के खून में प्लेटलेट्स की संख्या भी सामान्य रहती हैं. पर, कुछ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो जा रही है.

मरीज मिलने पर भी फॉगिंग नहीं कराते

डेंगू के अभी तक 86 मरीज मिले हैं पर 10 जगहों पर ही फॉगिंग करायी गयी है. यहां तक की शहरी क्षेत्र में एक भी जगह फॉगिंग नहीं करायी गयी.यहां भी दो मरीज मिले हैं. सदर अस्पताल में संसाधनों के बावजूद इसे नहीं कराया जा रहा. अधिकारी इसका कारण फंड नहीं आना बता रहे हैं. नौ प्रखंडों में 28 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. मुशहरी में सबसे अधिक डेंगू के सात मरीज मिले हैं. तैयारी की बात की जाय तो डेंगू काे लेकर स्वास्थ्य विभाग कई स्तर पर बचाव की तैयारी का दावा कर रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि जिले की 60 लाख की आबादी के लिए विभाग के पास मात्र पांच फाॅगिंग मशीनें ही है. दाे मशीन गाेदाम में खराब पड़ी है. जबकि फाॅगिंग मशीन खरीदने की डिमांड मुख्यालय में अटकी हुई है.

सामान्य लक्षण

तेज बुखार (104 F तक)

तेज सिरदर्द

आंखों के पीछे दर्द

मांसपेशियों व जोड़ों में तेज दर्द

जी मिचलाना और उल्टी आना

ग्रंथियों में सूजन

त्वचा पर लाल चकत्ते

खतरे के लक्षण

पेट में गंभीर दर्द

लगातार उल्टी होना

मसूड़ों या नाक से खून आना

तेजी से सांस लेना या लेने में कठिनाई होना

अत्यधिक थकान या बेचैनी

बचाव के उपाय

बुखार, सिरदर्द या शरीर दर्द हो तो जांच कराए

शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें

मच्छरदानी या रिप्लेंट का इस्तेमाल करेंघर के आसपास पानी न जमा होने दें

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Kumar Dipu
Kumar Dipu
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on health, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel