प्रतिनिधि, बिंदापाथर. देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के चांदनीचौक व जामताड़ा के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सरानपाड़ा सीमा पर डंपर चालक व ग्रामीणों के साथ सीआइएसएफ के बीच झड़प का मामला आया है. इस दौरान सीआइएसएफ के वाहन को क्षतिग्रस्त भी किया गया है. चितरा कोलियरी से हाइवा के माध्यम से कोयला ढुलाई के विरोध में यह झड़प हुई है. बताया जा रहा है कि डंपर चालक ही हाइवा के माध्यम से कोयला ढुलाई का विरोध कर रहे थे. उन लोगों का कहना है कि अगर हाइवा से कोयला ढुलाई होगा तो क्षेत्र के सैकड़ों डंपर चालक एवं मालिकों की रोजी-रोटी छिन जायेगा. मौके पर जब सीआइएसएफ के जवान पहुंचे तो उनके साथ भी ग्रामीणों की झड़प हुई एवं इस दौरान उनके वाहन का शीशा तोड़ दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने कहा कि सीआइएसएफ की ओर से आवेदन दिया गया है. घटनास्थल देवघर जिला का है या बिंदापाथर का है इसकी जांच की जा रही है. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

