19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाक से कॉलेजों को भेजी जायेगी डिग्री

बीआरएबीयू में डिग्री वितरण की नयी व्यवस्था

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में डिग्री वितरण की प्रक्रिया में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है. छात्रों की सुविधा व कॉलेजों के

बीआरएबीयू में डिग्री वितरण की नयी व्यवस्था

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में डिग्री वितरण की प्रक्रिया में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है. छात्रों की सुविधा व कॉलेजों के कर्मचारियों की मनमानी की शिकायतों को देखते हुए विवि प्रशासन ने नयी व्यवस्था लागू करने की योजना बनायी है. नयी योजना में अब परीक्षा विभाग डिग्री तैयार करके सीधे कॉलेजों को डाक विभाग से भेजेगा.

इसके बाद, कॉलेजों की जिम्मेदारी केवल छात्रों को डिग्री उपलब्ध कराने की होगी.वर्तमान में,कॉलेजों को ही परीक्षा विभाग से डिग्री लेने का काम करना पड़ता है. इसमें अक्सर कर्मचारियों की मनमानी व देरी की शिकायतें आती हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन डिग्री व अन्य जरूरी दस्तावेज कॉलेजों तक सुरक्षित व समय पर पहुंचाने के लिए डाक विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर रहा है और जल्द ही उनसे अनुबंध करेगा.

स्टेट्स देख डिग्री के लिए जायेंगे छात्र

इस नयी व्यवस्था से दूर-दराज के जिलों के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्हें अब डिग्री लेने के लिए कॉलेज व विवि के कई चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. ऑनलाइन डिग्री कॉलेजों में भेजे जाने के साथ ही, विवि के पोर्टल पर भी यह जानकारी अपलोड की जायेगी कि किन छात्रों की डिग्रियां कॉलेजों में भेजी जा रही हैं. इससे छात्र अपनी डिग्री का स्टेट्स ऑनलाइन देखकर ही कॉलेज से संपर्क कर पायेंगे.

डाक विभाग से एक चरण की प्रक्रिया पूरी

कुलसचिव प्रो समीर शर्मा ने बताया कि डाक के माध्यम से कॉलेजों में डिग्री भेजने की योजना तैयार हो चुकी है. डाक के अधिकारियों से एक चरण की बातचीत पूरी हो गयी है और आरएमएस के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है. बातचीत फाइनल होते ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. बता दें कि अब तक डिग्री के लिए आवेदन करने के बाद छात्रों को कॉलेज और विवि के चक्कर लगाने पड़ते थे. कई बार डिग्री तैयार होने के बावजूद कॉलेज से जानकारी नहीं मिलने या कर्मचारियों द्वारा परेशान किए जाने के मामले सामने आते थे. नयी व्यवस्था से छात्रों की यह परेशानी खत्म होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel