23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : नगर में 23 केन्द्रों पर डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा आज

केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में रहेगी निषेधाज्ञा

दो पाली में 31 एवं 01 को होगी परीक्षा

परीक्षार्थी को हवाई चप्पल तथा आधे बाजू के शर्ट/कुर्ती में ही मिलेगा प्रवेश

केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में रहेगी निषेधाज्ञा

दो पाली में 31 एवं 01 को होगी परीक्षा

परीक्षार्थी को हवाई चप्पल तथा आधे बाजू के शर्ट/कुर्ती में ही मिलेगा प्रवेश दरभंगा. संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना की ओर से डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (डीसीइसीइ) (पीइ/पीएम/पीएमएम) 31 मई एवं 01 जून को नगर के 23 केन्द्रों पर होगी. सुबह 11 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक एवं दोपहर 02 बजे से शाम 04.15 बजे परीक्षा का आयोजन होगा. सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया है कि शाति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर परीक्षा केन्द्रों के आस पास 200 मीटर की परिधि में परीक्षा के दिन निषेधाज्ञा रहेगी. 31 मई एवं 01 जून को सुबह 07 बजे से परीक्षा की सभी प्रक्रिया सम्पन्न होने तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग निषिद्ध रहेगा. परीक्षार्थियों एवं परीक्षा से संबंधित अन्य सभी व्यक्ति केंद्र में मोबाइल, सेल्युलर फोन एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण नहीं ले जायेंगे. परीक्षा अवधि में परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का केंद्र पर प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा.

पहली पाली में अभ्यर्थी केंद्र में सुबह 08 बजे से 10.30 बजे तक ही प्रवेश कर सकेंगे. निर्धारित समय के उपरांत पहुंचने पर केन्द्राधीक्षक उपयुक्त कारण के आधार पर 10.45 बजे तक प्रवेश की अनुमति दे सकेंगे. दूसरी पाली में दोपहर 01.45 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षार्थी को हवाई चप्पल तथा आधे बाजू के शर्ट/कुर्ती में ही प्रवेश दिया जायेगा. एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे तथा उनके बीच कम से कम 02 वर्ग मीटर की दूरी रहेगी. परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जायेगी.

इन केंद्राें पर होगी परीक्षा

एमएल एकेडमी, लहेरियासराय, जिला स्कूल, सीएम साइन्स कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, सीएम कॉलेज, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, बेंता, एमके कॉलेज, लहेरियासराय, एमएलएसएम कॉलेज, केएस कॉलेज, लहेरियासराय, मारवाड़ी कॉलेज, देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय, एन झा महिला कॉलेज, लहेरियासराय, एमएआरएम विद्यालय, लालबाब, आरएनएम राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, लहेरियासराय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. एसबी सोगरा हसन मेमोरियल उर्दू बालिका उच्च विद्यालय, राज उच्च विद्यालय, मुकुन्दी चौधरी उच्च विद्यालय, सुन्दरपुर उच्च विद्यालय, बेला, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय, गंगासागर, एमआरएम कॉलेज, एमकेपी विद्यापति उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, बंसी दास मध्य विद्यालय, जीएन गंज, लहेरियासराय में भी परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel