Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान आठ नवंबर को होने की संभावना है. छात्र संघ चुनाव को लेकर कुलपति के निर्देश पर अध्यक्ष, छात्र-कल्याण की अध्यक्षता में सोमवार को विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि कालेज एवं विश्वविद्यालय स्तर का छात्र संघ चुनाव सम्पन्न कराया जाय. चुनाव संबंधी अधिसूचना की संभावित तिथि छह अक्तूबर प्रस्तावित हुई. चुनाव के प्रथम चरण की प्रक्रिया छह अक्तूबर से शुरू होने की संभावना है. इस बीच काॅलेजों को मतदाता सूची तैयार करने, बेवसाइट पर सूची को प्रदर्शित करने एवं प्रदर्शित सूची पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मतदान आठ नवम्बर प्रस्तावित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

