Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने देसी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. एसएसपी को किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि एक पिकअप से मोहल्ले में देसी शराब लाया गया है. एसएसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में दारोगा राकेश कुमार, मो. शमीम, एएसआइ बालाकांत कुमार आदि मौलागंज स्थित बौली पोखर के पास पहुंचे. पुलिस को देखते ही पिकअप ड्राइवर सहित सभी तस्कर फरार हो गये. पिकअप से 637.20 लीटर देशी सोफिया शराब बरामद की गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मौलागंज के शराब तस्कर धनेश्वर महतो के घर छापामारी की गई. घर से 336 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. इससे पहले धनेश्वर महतो परिवार सहित घर से फरार हो गया था. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि 26 बोरा में कुल 973.20 लीटर बरामद की गयी है. शराब तस्कर की पहचान कर ली गयी है. धनेश्वर महतो सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

