8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मो दानिश वकार बने अल्पसंख्यक छात्रावास के नए अधीक्षक, संचालन समिति का भी हुआ पुनर्गठन

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने छात्रों की नियमित उपस्थिति पर विशेष बल दिया

सुपौल. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जिला मुख्यालय स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में नए अधीक्षक का चयन कर दिया गया है. इस संबंध में उप विकास आयुक्त सारा अशरफ की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में उच्च माध्यमिक विद्यालय बलवा में कार्यरत प्लस टू शिक्षक मो दानिश वकार को छात्रावास अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई. साथ ही, छात्रावास संचालन समिति का भी पुनर्गठन किया गया जिसमें गणमान्य शिक्षाविद कोटि में कारी रिजवान अहमद को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने छात्रों की नियमित उपस्थिति पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि छात्रों को बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से माह में न्यूनतम 20 दिन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा, तभी उन्हें मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल पाएगा. नए अधीक्षक मो दानिश वकार ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनका प्रयास छात्रावास में बेहतर वातावरण बनाने और छात्रों के बीच शैक्षणिक माहौल व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को प्रोत्साहित करने पर रहेगा. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के साथ-साथ सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, मकसूद आलम, मो बदीउज्जमा व कारी रिजवान अहमद मौजूद थे. साइकिल शेड निर्माण का प्रस्ताव बैठक में छात्रावास परिसर में साइकिल शेड निर्माण की आवश्यकता पर भी सहमति बनी. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग से प्राक्कलन तैयार करने हेतु पत्राचार किया गया है. उप विकास आयुक्त ने शीघ्र निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और छात्रावास संचालन में पारदर्शिता व सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel