कहा -रोड नहीं तो वोट नहीं ओबरा. चंदा पंचायत के मुख्तियारपुर गांव के ग्रामीणों ने रविवार को जर्जर सड़क को लेकर जिला प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये. ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन भी दिया है. गांव में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन द्वारा अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है जिसके कारण गांव के लोगों को कच्ची सड़क पर चलना दुर्भर हो रहा है. विधानसभा चुनाव के पहले अगर सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो ग्रामीण वोट बहिष्कार करेंगे. कहा कि सरकार हर क्षेत्र में सड़क उपलब्ध करा रही हैं, लेकिन महादलित टोले में अब तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण खासकर बारिश के दिनों में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण लूटन पासवान, मोतीलाल राम, पुष्पा देवी, जगदीश सिंह, रवि रंजन कुमार, प्रेमचंद, सत्येंद्र कुमार आदि ने बताया कि ग्रामीण परेशानियों से जूझ रहे है, लेकिन एक सड़क भी उनके लिए नहीं बनायी जा रही है. अब मांगना नहीं छिनना है. इधर, इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो युनूस सलीम ने बताया कि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

