वरीय संवाददाता, धनबाद.
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर धनबाद जिला साइकिलिंग संघ की ओर से रविवार को कोयला नगर में साइकिल रैली निकाली गयी. सुबह आठ बजे निकली इस रैली में लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया. रैली में राजगंज, बाघमारा, निरसा, झरिया, डिगवाडीह, सिंदरी, बरमसिया, आमटाल और गोविंदपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भागीदारी निभायी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो व बीसीसीएल के डीपी एमके रमैया विशिष्ट अतिथि थे.खेल के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा : सांसद
कार्यक्रम की शुरुआत में सांसद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की. उन्होंने कहा कि जिले में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास होंगे. उन्होंने जिला साइकिलिंग संघ को 50 साइकिल उपलब्ध कराने की घोषणा की. वहीं अधिक से अधिक लोगों को साइकिलिंग से जोड़ने की जिम्मेदारी संघ को सौंपी. बताया कि शीघ्र ही सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होगा.ये हुए सम्मानित
इस अवसर पर सांसद ने साइकिलिंग खेल के पदाधिकारी धनंजय प्रसाद महतो, कृष्णा राम, अकलू रवानी, आलोक कुमार, बेबी कुमारी, शुभम रजक, देवाशीष कर्मकार, अभिषेक पांडे, अभिमन्यु कुमार, शुभम कुमार, रवि कुमार, पिंटू कुमार, मोनू कुमार, शिव कुमार महतो और धनबाद पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक शशिकांत पांडे को सम्मानित किया. मौके पर पर भाजपा नेता मिल्टन पार्थ सारथी, भोला साव, प्रदीप साव, विजय हांसदा, राजेश साव, शशि सिंह, आला पाल, संजय मुखर्जी, रामजी मिश्रा, उपेंद्र सिंह, संतोषी आनंद, सरिता सिंह आदि थे.उन्होंने लिया भाग
रैली में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में राजगंज से धनंजय प्रसाद महतो, अघनु रवानी, अभिषेक कुमार महतो, लक्की कुमार महतो, मनीष कुमार महतो, रोहित कुमार रवानी, निखिल कुमार महतो, विवेक कुमार महतो, प्रियांशु कुमार महतो, पीयूष कुमार महतो, चांदनी कुमारी, लखी कुमारी, मोहित कुमार महतो, राजकुमार महतो आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

