खरसावां/चांडिल.
सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड स्थित घोड़ानेगी छाता मेला मैदान में रविवार को विशाल करम परब का आयोजन किया गया. झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरी विधायक सह जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो उपस्थित हुए. विधायक ने कहा कि सभी को तरक्की करना चाहिए, परन्तु तरक्की करते-करते अपनी संस्कृति और परंपरा को कभी नहीं भूलना चाहिए. संस्कृति और परंपरा से हमारी पहचान जुड़ी है. उन्होंने लोगों से अपनी परंपरा और संस्कृति को संरक्षित करने की अपील की.हमारे त्योहारों को अमेरिका वाले कॉपी कर रहे हैं
विधायक ने कहा कि कई बार देख गया कि लोग अपनी परंपरा और संस्कृति को दरकिनार कर दूसरे प्रदेशों की परंपरा को अपनाने लगे हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. आज हमारे त्योहारों को अमेरिका वाले कॉपी कर रहे हैं. इस दौरान पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. झूमर सम्राट संतोष महतो ने कुड़माली झूमर, करम गीत व नृत्य पेश किया.कार्यक्रम में ये रहे मौजूद: मौके पर तरुण महतो, गोपेश महतो, प्रेम मार्डी, पूजा महतो, दमयन्ती सिंह मुंडा, उषा महतो, पनेश्वर महतो, दिलीप महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

