11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में भू-स्वामियों की जुटी भीड़, सीओ व आरओ ने संभाली कमान

अब तक लगे शिविर में त्रुटि सुधार सहित नामांतरण से जुड़े करीब पांच हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं

छातापुर. राजस्व महा अभियान के तहत अंचल क्षेत्र के चार पंचायत छातापुर, भीमपुर, ठूंठी व लक्षमीनियां में गुरुवार को प्रथम शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में लगे स्टाल पर आवेदन प्रपत्र जमा करने हेतु भूस्वामियों की भीड़ जुटी रही. भीड़ में किसी को जमाबंदी में त्रुटि सुधार कराना था तो कोई पूर्वजों की जमीन का अपने नाम नामांतरण कराने के लिए पहुंचे थे. भीमपुर, ठूंठी व लक्षमीनियां में आयोजित शिविर में संबंधित राजस्व कर्मचारी शिविर प्रभारी के रूप में अपने सहयोगी टीम के साथ संचालन में जुटे थे. मुख्यालय स्थित राजस्व कचहरी में छातापुर पंचायत के लिए लगे शिविर में राजस्व कर्मचारी कमरूज्जमा प्रभारी के रूप में थे. जबकि आरओ अजमेरी अंसारी शिविर में मौजूद रहकर भूस्वामी की समस्याओं का तत्काल समाधान करते नजर आये. वहीं सीओ राकेश कुमार ठूंठी, लक्षमीनियां एवं भीमपुर में आयोजित शिविर का भ्रमण कर निगरानी व रैयतों की समस्या का निराकरण कर रहे थे. सीओ ने बताया कि छातापुर, भीमपुर, ठूंठी एवं लक्षमीनियां में द्वितीय शिविर का आयोजन 11 सितंबर को होगा. बताया कि एक लाख चार हजार डिजिटिलाइज्ड जमाबंदी की प्रति घर घर जाकर वितरण किया जा रहा है. जिसमें करीब 85 हजार प्रतियों का वितरण हो चुका है. शेष का वितरण जारी है. सभी 23 पंचायत में शिविर संचालन के लिए कुल 46 शिड्यूल बनाये हैं. बताया कि अब तक लगे शिविर में त्रुटि सुधार सहित नामांतरण से जुड़े करीब पांच हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदन को ऑनलाइन जमा कर संबंधित भू-स्वामी के मोबाइल पर एसएमएस कर दिया गया. बताया कि अधिकांश भू-स्वामी खाली प्रपत्र लेकर ही शिविर में पहुंच रहे हैं. शिविर में मौजूद कर्मियों द्वारा दस्तावेज और प्रपत्र का मिलान कर त्रुटी खोजने व प्रपत्र भरने में भू-स्वामी को सहयोग भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel