सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न प्रखंडों में 79 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी पदस्थापित किए गए है. सीएस के स्तर से इन पदाधिकारियों को हेल्थ सब सेंटर व आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भेजा गया है. संविदा के आधार पर 11 माह के लिए इनकी बहाली की गई है.
— गलत सूचना देने पर होगी कार्रवाई
सीएस ने कहा है कि गलत सूचना देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इन सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किसी अन्य संस्थान में नहीं की जायेगी. गौरतलब है कि जिले के 19 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी भेजे गए है. उक्त संस्थान जिले के क्रमशः सिरखिरिया, सूतिहारा, जानीपुर, मानपुर, सिंगरहिया, परशुरामपुर, बाथ, भलुअहिया, चतुरी, मुरौल, इटहरवा, चक हुसैनपुर, भूपभैरों, बघाड़ी, लहुरिया, चन्द्रहट्टी, इंदरवा, कमलदह व अख्ता में कार्यरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

