लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास सड़क पर सोमवार की सुबह एक बाइक व सीएनसी ऑटो के बीच टक्कर में ऑटो चालक सहित बाइक सवार घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से ऑटो चालक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक सह बेगूसराय जिला के कासिमपुर दीघा निवासी प्रवीण पासवान का 35 वर्षीय पुत्र जयजय राम कुरियर का सामान लेकर एनएच 80 से बाइपास होते हुए जिला मुख्यालय की ओर आ रहा था. इसी दौरान जिला मुख्यालय से बाइक से एनएच 80 की ओर जा रहे टाउन थाना क्षेत्र के गोविंद बीघा निवासी बसंत मंडल का पुत्र कन्हैया कुमार के ऑटो से आमने सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें जय जय राम कुमार व कन्हैया कुमार दोनों घायल हो गये. जिसमें जयजय राम की हालत की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. टाउन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मो. तैयब ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दोनों वाहन चौकीदार के निगरानी में घटनास्थल पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

