धनबाद.
धनबाद क्लब में रविवार को यूफोरिक नाइट का आयोजन किया गया. इसमें कोलकाता के प्रसिद्ध टेक्नो डीजे पर क्लब झूम उठा. फ्लोर पर सदस्यों ने खूब डांस किया. देर रात तक चले कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने डीजे का भरपूर लुत्फ उठाया. टेक्नो डीजे इमरान ने इस इवेंट का संचालन किया. क्लब के वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका व सचिव अतुल डोकानिया ने कहा कि यूफोरिक नाइट इवेंट ने धनबाद में मनोरंजन के लिए एक नए मानक को स्थापित किया है. धनबाद क्लब इस मील के पत्थर का हिस्सा बनने पर गर्व करता है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में वरीय उपाध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका, उपाध्यक्ष रुपेश बंसल, सचिव अतुल डोकानिया, संयुक्त सचिव रवि भुवनिया, कोषाध्यक्ष विशाल कक्कड़, निदेशक आलोक अग्रवाल, मीठू सारिया, पंकज गोयल, कमल चौधरी, सिद्धांत शाहबादी, राहुल व्यास व ममता चौधरी सक्रिय थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

