16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छत पंखा से लटककर विवाहिता ने दी जान

मेदनीचौकी. खावा गांव के वार्ड दो में सोमवार की देर रात सिंटू साव की 21 वर्षीय पत्नी कुमकुम कुमारी ने घर में छत पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मेदनीचौकी. खावा गांव के वार्ड दो में सोमवार की देर रात सिंटू साव की 21 वर्षीय पत्नी कुमकुम कुमारी ने घर में छत पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर मेदनीचौकी पुलिस घटनास्थल पहुंची व जानकारी ली. घटनास्थल पर पहुंचे मेदनीचौकी एसआइ अभिमन्यु को बताया गया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. पति सिंटू कुमार घर के बरामदे पर तीन साल की बच्ची को लेकर सो रहा था. इससे पूर्व रात में नित्य दिन की तरह पत्नी ने पति को खाना खिलाया, फिर बर्तन मांजकर खाना खाकर वो घर के कमरे में सोने गयी. सिंटू को दो लड़की है. एक तीन साल की व दूसरी छह माह की. एक बच्ची के साथ सिंटू बरामदे पर सो गया था. पत्नी कुमकुम देवी छोटी छह माह के बच्ची के साथ घर में सोयी थी. रात करीब 11 बजे सिंटू की नींद खुली तो देखा छोटी छह माह की बच्ची उसके पैर के तरफ सोयी रो रही है. अचानक सिंटू जगा व घर का दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था. फिर बगल में एक खिड़की थी उससे देखा तो पत्नी कुमकुम पंखे से ओढ़नी के फंदे से नाइटी पहने लटकी हुई थी. पड़ोस में ही उसका ससुराल था. साला को बुलाकर घटना की जानकारी दी गयी. फिर मुखिया व ग्रामीणों के सामने घर का दरवाजा तोड़ कर पुलिस की मौजूदगी में फंदे से लटके शव को उतारा गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया. बताया गया कि सिंटू ने पड़ोस की लड़की से प्रेम विवाह किया था. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. यूडी केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel