20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितपुर : बस की चपेट में आने से साइकिल चालक की मौत

प्राइवेट बस की चपेट में आकर एक साइकिल चालक की मौत हो गयी. घटना उत्तर कोलकाता के चितपुर थानाक्षेत्र स्थित राजा मनींद्र रोड में शनिवार रात की है.

कोलकाता. प्राइवेट बस की चपेट में आकर एक साइकिल चालक की मौत हो गयी. घटना उत्तर कोलकाता के चितपुर थानाक्षेत्र स्थित राजा मनींद्र रोड में शनिवार रात की है. मृतक का नाम विश्वनाथ बेरा (39) बताया गया है. वह हावड़ा के श्यामपुर इलाके का निवासी था. सूचना पाकर चितपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि 234 नंबर रूट की एक प्राइवेट बस की चपेट में आकर साइकिल चालक बुरी तरह से घायल हो गया था. तुरंत उसे आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बस को कब्जे में लेकर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

टोटो के धक्के से साइकिल चालक की चली गयी जान

कोलकाता पुलिस के दायरे में जुड़े भांगड़ डिविजन में स्थित पोलेरहाट इलाके में तेज रफ्तार से जा रहे टोटो की चपेट में आकर एक साइकिल चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया. तुरंत उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. घटना शनिवार रात 11.30 बजे हाड़ोआ रोड स्थित माछीभांगा रोड में हुई. मृत साइकिल चालक का नाम अहद अली मोल्ला (62) बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel