13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह वर्षों के बाद बीआरएबीयू का दीक्षांत समारोह आज

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे अध्यक्षता

उत्सवी माहौल में वीसी व अधिकारियों ने किया पूर्वाभ्यास

समाराेह में 53 पीजी टॉपर्स गोल्ड

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे अध्यक्षता

उत्सवी माहौल में वीसी व अधिकारियों ने किया पूर्वाभ्यास

समाराेह में 53 पीजी टॉपर्स गोल्ड मेडल से नवाजे जायेंगे

पीएचडी के 93 व डीलिट व डीएससी के एक-एक अवार्डी को सर्टिफिकेट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में छह वर्ष बाद सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. इसबार का यह समारोह बेहद खास होगा. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां अध्यक्षता करेंगे. वहीं जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. आयोजन को लेकर विवि परिसर में उत्सवी माहौल है. परिसर से लेकर ऑडिटोरियम को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. वीसी आवास, विवि के इंट्री के दोनों गेट पर स्वागत द्वार बनाया गया है. श्रीकृष्ण सिंह प्रेक्षागृह को में सीटिंग अरेंजमेंट से लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रविवार शाम में एक बार फिर से शोभायात्रा से लेकर पूरे आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया. कुलसचिव के नेतृत्व में शोभायात्रा निकालकर ऑडिटोरियम तक पहुंची. यहां दीप प्रज्वलन, कुलसचिव का संबोधन, कुलगीत गाया गया. शिक्षकों, पदाधिकारियों व विभिन्न निकायों के सदस्यों को सीटिंग अरेंजमेंट की जिम्मेवारी दी गयी. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा कि अलग-अलग आयोजन समितियों को जिम्मा दिया गया है. पूर्वाभ्यास के दौरान विवि के कुलसचिव प्रो समीर शर्मा, प्रो सतीश राय, प्रो ललन झा, कुलानुशासक प्रो बीएस राय, परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार, प्रो प्रमोद समेत अन्य अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम

आयोजन में किसी प्रकार की कमी न हो इसको लेकर जिला और पुलिस के पदाधिकारियों ने शाम में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. एलएस कॉलेज मैदान से लेकर पूरे परिसर का निरीक्षण किया. वहीं ऑडिटोरियम में तैयारियां देखीं. विवि के अधिकारियों से समन्वय बनाया. सोमवार को इंट्री गेट पर विवि की ओर से भी प्रतिनिधि रहेंगे. जिन लोगों को पास आवंटित किया गया है, उनकी सूची विवि प्रशासन ने तैयार की है. उसे गेट पर दे दिया जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारी उसी सूची से पास का मिलान कर लोगों को परिसर में प्रवेश करने देंगे. पूरे परिसर में चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गयी है.

सिर्फ होमलेस चौक की ओर से प्रवेश

समारोह में भाग लेने के लिए जो भी अतिथि, शिक्षक या पदाधिकारी पहुंचेंगे, उन्हें होमलेस चौक की ओर से ही प्रवेश करना होगा. इसके अतिरिक्त दामू चौक की ओर, एलएस कॉलेज के दोनों द्वार, परीक्षा भवन के बगल वाली सड़क को बंद कर दिया गया है. एलएस कॉलेज से विवि को जोड़ने वाले गेट से सिर्फ दोनों अतिथियों का प्रवेश होगा.

9.30 के बाद प्रवेश नहीं, आवंटित सीट पर ही बैठेंगे

कुलानुशासक ने बताया कि टॉपर्स, शोध छात्रों, अधिकारियों व अन्य सदस्यों को कहा है कि वे 9 बजे तक हर हाल में सभागार में सीट ग्रहण कर लें. 9.30 बजे विश्वविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद किसी को इंट्री नहीं दी जायेगी. पास पर जो सीट नंबर आवंटित है, उसी पर छात्र या सदस्य बैठेंगे.

25 मिनट में 53 टॉपर्स को मिलेगा गोल्ड मेडल

पीजी के दो सत्रों के कुल 53 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसके लिए कुल 25 मिनट का समय निर्धारित है. पांच-पांच के समूह में टॉपर्स मंच पर आयेंगे. उन्हें राज्यपाल मेडल देंगे. वहीं पीएचडी शोधार्थियों को सीट पर ही प्रमाणपत्र मिल जायेगा. उन्हें टॉपर्स को मेडल देने के बाद समूह फोटोग्राफी के लिए मंच पर बुलाया जायेगा.

मंच पर रहेंगे कुल छह लोग

दीक्षांत समारोह के मुख्य मंच पर कुल छह लोग रहेंगे. बीच में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां रहेंगे. उनकी दायीं ओर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और उनकी दायीं ओर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल.चोंग्थू रहेंगे. राज्यपाल के ठीक बायीं ओर कुलपति व उनके बगल में कुलसचिव बैठेंगे. राज्यपाल के ठीक पीछे उनके परिसहाय बैठेंगे. इस क्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करने का निर्देश है.

दो सत्र के 53 टॉपर्स में 39 बेटियां

पीजी सत्र 21-23 व 22-24 के दो सत्र में कुल 53 टाॅपर्स की सूची में 39 बेटियां हैं. इससे पता चल रहा है कि बेटियां उच्च शिक्षा की ओर कदम ही नहीं बढ़ा रही, बल्कि उसके शिखर तक पहुंच रहीं. उन्होंने अपने विषयों में लड़कों से आगे निकलकर यह संदेश दिया कि यदि उन्हें मौका मिले तो वे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं. जब राज्यपाल के हाथों इन बेटियों को मेडल मिलेगा तो यह क्षण उनके लिए प्रोत्साहन व सकारात्मक ऊर्जा का संचार करनेवाला होगा.

कार्यक्रम की समय सारिणी :

10 बजे राज्यपाल व मुख्य अतिथि अतिथिशाला में प्रवेश करेंगे.

10.15 बजे उनका शोभायात्रा स्थल पर आगमन होगा.

10.20 में शोभायात्रा दीक्षांत समारोह के स्थल पर पहुंच जाएगी.

10.21 में राष्ट्रगान होगा

10.23 में दीप प्रज्वलन

10.26 में कुलसचिव राज्यपाल से आयोजन शुरू करने की अनुमति लेंगे.

10.27 में कुलगीत होगा

10.32 में कुलपति अतिथियों को सम्मानित करेंगे

10.37 में कुलपति का स्वागत भाषण

10.42 में मूुख्य अतिथि का भाषण

10.55 में राज्यपाल का अध्यक्षीय संबोधन

11.10 बजे उपाधि पत्र अधिग्रहण कार्यक्रम

11.25 में टॉपर्स को गोल्ड मेडल मिलेगा

11.50 बजे स्वर्ण पदक धारकाें के साथ समूह फोटोग्राफी होगी

11.55 में राष्ट्रगान होगा

12 बजे कार्यक्रम का समापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel