7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने संसद का किया अभिनंदन

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का हो रहा विकास

फारबिसगंज. चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा गुरुवार की रात जुम्मन चौक स्थित गोलछा राइस मिल में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष उद्योगपति मूलचंद गोलछा की अध्यक्षता में व आदर्श गोयल के संचालन में अभिनंदन समारोह का आयोजन कर अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का अभिनंदन किया. दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष अभिषेक नीरज, कोषाध्यक्ष सीए निशांत गोयल व समाजसेवी नूर मास्टर ने सांसद को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. अभिनंदन समारोह के दौरान सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में भारत विकसित देश बन रहा है और साथ हीं साथ अपना अररिया भी विकसित अररिया बनता जा रहा है. अररिया में 06 साल में 700 पुल बना है. कोई भी पुल एक करोड़ से कम राशि की नहीं बनी है. कामता बलियारी, खमकोल आदि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां कोई लोगों को काफी परेशानी थी, कई विकास कार्य हुए हैं.सांसद ने कहा कि काफी प्रयास के बाद जोगबनी से अब वंदे भारत ट्रेन चलने वाली है आने वाले 5 साल के अंदर फारबिसगंज से उड़ान सेवा भी शुरू होगी और अगर देश में भाजपा का शासन रहा तो 10 साल में प्रत्येक जिले से उड़ान सेवा चालू होगी.चैं बर ऑफ़ कॉमर्स के अभिनंदन समारोह के दौरान सांसद ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 2019 से पहले ही मारपीट व गाली गलौज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद से हटा देना चाहते हैं. वह भूल गए हैं कि यह लोकतंत्र है और जनता ने उन्हें बिठाया है. मोदी जी को तो गाली देते ही थे और अब उनकी स्वर्गीय माताजी को भी गाली दे रहे हैं. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव राकेश रोशन ने किया. इस मौके पर रेलवे सहकार समिति सदस्य बच्छराजजी राखेचा, बिनोद सरावगी, चंदन भगत, मोतीलाल शर्मा, समाजसेवी सुरेन्द्र प्रसाद यादव, भाजपा नेता बिमल सिंह, राजेन्द्र यादव, देवेश गोलछा, प्रकाश लुनिया, आलोक अग्रवाल, देवेंद्र बेंगानी,सुमन डागा, पवन अग्रवाल,विजय प्रकाश,कुणाल केडिया,सुधांशु बयांवाला, हेमंत चिंदलिया, बंटी राखेचा, संजय सुराना, गौरव जैन, बिनोद सरावगी,पियूष केशरी, सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel