रून्नीसैदपुर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रून्नीसैदपुर शाखा से चकमा देकर एक व्यक्ति से 50 हजार रूपया लेकर भाग रहे उच्चका को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इस बावत महिंदवारा थाना क्षेत्र के महेशाफरकपुर गांव निवासी राम सकल राय के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूछताछ करने के पर पकड़े गये व्यक्ति ने अपना पहचान समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना अंतर्गत कोठिया गांव निवासी गंगो राय के पुत्र कुंदन राय बताया. वहीं, फरार होने में सफल रहे दूसरे व्यक्ति की पहचान अपने ग्रामीण बिंदेश्वर राय के पुत्र सुनील यादव बताया. जबकि तीसरे की पहचान दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना अंतर्गत त्रिमोहानी गांव निवासी बांकू साह के पुत्र राजकुमार साह के रूप में व चौथे की पहचान समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना अंतर्गत भट्ठी चौक गांव निवासी योगेंद्र राम के पुत्र दिलीप राम बताया. पुलिस द्वारा तलाशी लेने के क्रम में कुंदन राय के पैंट के जेब से रुपया बरामद हुआ. जबकि कार से संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

