संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय के पीएमआइआर विभाग में संचालित सेल्फ फाइनेंस कोर्स औद्योगिक सुरक्षा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिए शुक्रवार कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. प्लेमेंट ड्राइव का आयोजन स्टार्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की ओर से किया गया. विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट तीन चरणों में किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव में लिखित, समूह चर्चा और साक्षात्कार के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 50 विद्यार्थी शामिल हुये थे. इनमें से 26 विद्यार्थियों को सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए चयन किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव कार्यक्रम की शुरूआत कुलगीत के साथ किया गया. मौके पर एचएसइइपीसी के अजय शंकर पांडेय, प्रमोद कुमार, प्रो कामेश्वर पंडित, पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ सुप्रिया कृष्णन, डॉ शशि गुप्ता, अमरीन नाज मौजूद रहे. मंच का संचालन डॉ रिपुंजय कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

