22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसडीओ, डीएसपी ने नपं स्वच्छता अभियान को दिखायी हरी झंडी

नगर पंचायत क्लीन पखवारा अभियान के तहत शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान के अंतर्गत श्रमदान एवं जागरूकता अभियान को आयोजित किया.

मढ़ौरा. नगर पंचायत क्लीन पखवारा अभियान के तहत शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान के अंतर्गत श्रमदान एवं जागरूकता अभियान को आयोजित किया. इसकी शुरुआत एसडीएम निधि राज व एसडीपीओ नरेश पासवान ने हरी झंडी दिखाकर किया. अभियान का नेतृत्व मुख्य पार्षद रुबी सिंह और कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार ने किया. इस अभियान के तहत सार्वजनिक जगहों पर साफ सफाई करके आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया वही लोगों को स्वच्छता हेतु स्वच्छ आदतों को अपनाने की शपथ दिलायी गयी. एसडीएम ने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति और समाज के लिए जरूरी है. इसे अपना कर हम खुद स्वस्थ और समाज के लोगों को बीमारियों से बचा सकते है. कहा कि यह एक सामूहिक प्रयास है जिसमें सभी का योगदान जरूरी है. डीएसपी नरेश पासवान ने जागरूकता अभियान को रवाना करते हुए सभी से साफ सफाई के लिए आगे आने और स्वच्छ आदतों को अपनाने अपील की. मुख्य पार्षद रूबी सिंह ने कहा कि नगर का स्वच्छ होना नगरवासियों की आदतों और उनके सहयोग पर आधारित है. नपं प्रशासन इस दिशा में काम कर रही है आमजनों को इसमें अपना सहयोग देने की जरूरत है. कार्यपालक पदाधिकारी बबलू कुमार ने लोगों को प्लास्टिक का परित्याग करने को लेकर भी प्रेरित किया. कहा कि नगर को साफ और स्वच्छ रखने को लेकर नपं काम कर रहा है. नागरिकों को भी इस कार्य में सहयोग करने की जरूरत है ताकी नगर क्षेत्र को गंदगी रहित बनाया जा सके. इस दौरान प्रधान क्लर्क रणधीर सिंह, जेई शशि शेखर सिंह, विकास कुशवाहा, स्वच्छता ग्रही अभिमन्यु कुमार, विकास मित्र सुमन नट सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel