डुमरांव
. नया भोजपुर थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों के साथ पुनः बैठक किया गया. बैठक में साफ तौर पर निर्देश दिया गया कि पूजा समिति के सदस्य कानून का पालन करें अगर किसी समिति के द्वारा कानून को तोड़ा जाएगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग मिलकर हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा का महा पर्व मनाएं. दुर्गापूजा को लेकर नया भोजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पर्व-त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए नया भोजपुर पुलिस ने लगातार पूजा पंडालों का निरीक्षण शुरू कर दिया है. एएसआई गोलू तांती, मो. शाहिद समेत पुलिस बलों ने पुराना भोजपुर, नया भोजपुर और आसपास के पंचायतों का दौरा कर पंडालों की जांच की तथा आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए.थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा आस्था और श्रद्धा का पर्व है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या असामाजिक तत्वों की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए पुलिस ने गश्ती दलों की संख्या बढ़ाई है और हर पंडाल पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही सभी प्रमुख पंडालों में पुलिस का नंबर सार्वजनिक करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और अग्निशमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.पुलिस अभी से ही पंडाल समितियों से अपील कर रही है कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित ढंग से संभालें और किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. वहीं नगर परिषद क्षेत्र के कुछ सीसीटीवी कैमरों में तकनीकी खामी की सूचना पर उन्होंने नप कार्यालय से आग्रह किया कि पट खुलने से पहले सभी कैमरों को दुरुस्त करा लिया जाए. नगर परिषद ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी कैमरे दुरुस्त होकर पुनः कार्यरत हो जाएंगे. दुर्गापूजा के दौरान 24 घंटे पुलिस बल अलर्ट मोड पर रहेंगी. संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़ेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

