21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BUXAR Election News : चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर सख्ती का निर्देश

BUXAR Election News : बक्सर. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर ब्रह्मपुर चेकपोस्ट का रविवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं

BUXAR Election News : बक्सर. विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर ब्रह्मपुर चेकपोस्ट का रविवार को संयुक्त निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं उपविकास आयुक्त बक्सर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. आरओ सह एसडीओ, ओएसडी और अन्य वरीय पदाधिकारी भी निरीक्षण में शामिल थे. निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच प्रक्रिया, इंटर स्टेट मूवमेंट, मतदान पूर्व संवेदनशील बिंदुओं की सुरक्षा व्यवस्था, एफएसटी/एसएसटी/वीएसटी टीमों की तैनाती और उनके समन्वय की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया गया. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी गतिविधियों में पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और इसीआइ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये. निरीक्षण में यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रलोभन, कैश, अवैध मदिरा, गिफ्ट या किसी भी प्रकार की चुनाव प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर शून्य सहिष्णुता बरती जायेगी. वीडियोग्राफी, ट्रैकिंग, कंट्रोल रूम से रियल-टाइम समन्वय और शिकायत मिलने पर त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय मोड में रखने का निर्देश दिया गया. यह निरीक्षण यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि आगामी मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो.

डिस्पैच सेंटर चुरामनपुर का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बक्सर विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर चुरामनपुर का रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आरओ सह एसडीएम और अन्य वरीय अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान मतदान दलों की प्रस्थान प्रक्रिया, लॉजिस्टिक व्यवस्था, वाहन उपलब्धता, सामग्री वितरण काउंटर, रूट चार्ट और मतदान सामग्री की डिस्पैच प्रक्रिया की विस्तार से समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने मतदानकर्मियों को समय पर और व्यवस्थित ढंग से डिस्पैच सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिये. एसपी ने सुरक्षा प्रबंधन और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तथा जिला बल की तैनाती की तैयारियों की समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel