31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ट्रेलर की टक्कर से कार चालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

चास, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चास-तलगड़िया मुख्य पथ के बाधाडीह के पास शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में कार चालक अलकुशा गांव के लालडीह टोला निवासी विवेक कुमार

Audio Book

ऑडियो सुनें

चास, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चास-तलगड़िया मुख्य पथ के बाधाडीह के पास शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में कार चालक अलकुशा गांव के लालडीह टोला निवासी विवेक कुमार हाजरा (23 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार विवेक कार लेकर चास से प्लांट की ओर आ रहा था, वहीं छड़ लदा ट्रेलर प्लांट से चास की ओर जा रहा था. इस दौरान बाधाडीह व बांस बोदरो के बीच ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी, इसमें विवेक की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहीं घटनास्थल पर लोग जुट गये. स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रेलर कार को टक्कर मारने के बाद घसीटते हुए सड़क के नीचे खेत में ले गया. टेलर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गयी. ट्रेलर के नीचे शव घंटों दबा रहा.

फोरलेन बनाने की मांग उठी

आक्रोशित लोगों व परिजनों ने अल सुबह सड़क जाम कर दी. घटना के बाद प्रशासन व प्लांट प्रबंधन के विरोध नारेबाजी की. कहा कि इस सड़क पर लगातार दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है. सड़क पर गड्ढे बन गये है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हो रही है. इस सड़क की चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाना जरूरी है. कहा कि जब भी कोई दुर्घटना होती है, तब अधिकारी का आश्वासन मिलता है, लेकिन होता कुछ नहीं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने कहा कि विवेक की दो वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी.

समर्थकों के साथ धरना पर बैठे चंदनकियारी विधायक

सुबह 10 बजे डुमरी विधायक जयराम महतो घटनास्थल पर पहुंचे. चास मु. थाना परिसर में इलेक्ट्रोस्टील वेदांता कंपनी के अधिकारी के साथ वार्ता हुई. मृतक के परिजनों को 15 लाख नकद व स्थायी नौकरी देने पर सहमति बनी. इसके बाद चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक थाना पहुंचे 25 लाख मुआवजा व नौकरी की मांग की. इस पर प्लांट के अधिकारी नहीं माने. अपनी मांगों को लेकर इलेक्ट्रोस्टील प्लांट के मुख्य गेट पर अपने समर्थकों के साथ चंदनकियारी विधायक धरना पर बैठ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel