22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : संयुक्त सर्वे का कार्य 30 नवंबर तक करें पूरा : डीडीसी

बोकारो, महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश पर बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र के निकटवर्ती प्राथमिक विद्यालय में सह-स्थापना के संदर्भ में

बोकारो, महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के निर्देश पर बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र के निकटवर्ती प्राथमिक विद्यालय में सह-स्थापना के संदर्भ में बैठक हुई. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने की. डीडीसी श्रीमती मजूमदार ने 30 नवंबर तक संयुक्त सर्वे का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि दिसंबर से शिफ्टिंग की प्रक्रिया की जा सके.

डीडीसी ने कहा कि बाल विकास परियोजना कार्यालयों की महिला पर्यवेक्षिका, शिक्षा विभाग के सीआरपी व कनीय अभियंता के साथ संयुक्त टीम का गठन करें. सर्वे टीम का पर्यवेक्षण संबंधित क्षेत्र के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. साप्ताहिक रूप से वीडियो कांफ्रेसिंग से समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि संयुक्त सर्वे टीम का गठन पंचायत स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा.

समन्वय बनाकर करें कार्य

डीडीसी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेa, ताकि सर्वे का कार्य सही व ससमय पूर्ण किया जा सके. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के लिए शहरी क्षेत्र में 500 मीटर, ग्रामीण क्षेत्र में एक किलोमीटर व पीभीटीजी क्षेत्र में 500 मीटर मान्य है.

यदि कमरा खाली है, तो उसे आंगनबाड़ी केंद्र के लिए करायें उपलब्ध

डीडीसी ने कहा कि यदि सर्वे के दौरान कोई प्राचार्य या एसएमसी ऑब्जेक्शन करते हैं, तो मान्य नहीं है. यदि कमरा खाली है, तो उसे आंगनबाड़ी केंद्र के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. किराये के आंगनबाड़ी भवन की स्थिति व अन्य जानकारी भरकर फॉर्मेट के अभियुक्ति में दर्शाना होगा. साथ ही किराया भी लिखना होगा. संयुक्त सर्वे टीम को जिला स्तर से सर्वे के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें वास्तविक सर्वे संबंधी आंकड़ा की प्रविष्टि होगा. संकलित प्रतिवेदन जिला समाज कल्याण कार्यालय को समर्पित किया जायेगा.

मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल चौबे, सभी सीडीपीओ बोकारो जिला, सभी जेइ, एइ, सीआरपी, बीआरपी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel