चंदनकियारी, चंदनकियारी थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को एक पेड़ से लटका युवक का शव बरामद किया. मृतक युवक की पहचान चंदनकियारी बाजार निवासी सुशेन पाल के पुत्र नित्यानंद पाल (22 वर्ष) के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पिता के बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया गया है.
घर से टहलने निकला था नित्यानंद, फिर नहीं लौटा
पिता सुशेन पाल ने अपने बयान में कहा है कि उसका पुत्र प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की रात को खाना खाने के बाद टहलने निकला था. देर होने पर घर नहीं पहुंचा, तो फोन करने पर कहा कि कुछ देर के बाद आ रहे हैं. पुनः कुछ देर बाद कॉल करने पर मोबाइल बंद आने लगा. घंटों बाद जब वह नहीं आया, तो खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद चंदनकियारी हाइ स्कूल के पीछे स्थित एक पेड़ पर एक शव मिलने की सूचना पर परिजन वहां पंहुचे. जहां शव की शिनाख्त की. मृतक का शव गमछे के सहारे पेड़ पर लटका मिला. चंदनकियारी पुलिस ने सूचना मिलने पर सदलबल घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.
मोबाइल के लिए युवक ने लगायी फांसी
बोकारो, बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन निवासी बीएसएल कर्मी (अनुकंपा पर नियोजित) टी सेन गुप्ता (27 वर्ष) ने शनिवार को अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार सेनगुप्ता अपनी मां के साथ आवास में रहते थे. शुक्रवार को नया मोबाइल लेने को लेकर मां व बेटे की बीच जमकर बहस हुई थी. शनिवार को जब मां मोबाइल खरीदने बाहर गयी. इसके बाद जब लौटी, तो घर में बेटे को फंदे से लटकता पाया. शव को बीजीएच के मर्चरी में रखवा दिया गया है. मृतक के भाई रविवार को दिल्ली से बोकारो लौटेंगे. इसके बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है