पेटरवार, कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार में बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डाॅ रंजय कुमार सिंह ने किया. इन्होंने किसानों को बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर पात्र किसान को सालाना 6,000 रुपये तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं. इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और वे अपनी खेती में नयी तकनीक अपना पा रहे हैं. आत्मा के उप परियोजना निदेशक मोतीलाल रजक ने किसानों कहा कि राज्य और केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इसके अलावा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सवायल हेल्थ कार्ड योजना, और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं की भी जानकारी दी गयी. एटीएम नवीन कुमार ने किसानों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए भी कई योजनाएं चला रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं. किसानों ने भी अपने अनुभव साझा कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केंद्र बोकारो के मो जुनैद आलम, दुर्गा प्रसाद, एटीएम नवीन कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

