32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : छिन गया रोजगार, अब है सरकारी मदद का इंतजार

बोकारो, सेक्टर-09 हटिया मोड़ करमाटांड़ स्थित सुपर गोल्ड बेकरी फैक्ट्री में 21 मई की देर रात शाॅर्ट सर्किट से सुपर गोल्ड बेकरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी थी.

बोकारो, सेक्टर-09 हटिया मोड़ करमाटांड़ स्थित सुपर गोल्ड बेकरी फैक्ट्री में 21 मई की देर रात शाॅर्ट सर्किट से सुपर गोल्ड बेकरी फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी थी. आग में लगभग 22 लाख रुपये का संपत्ति का नुकसान हो गया था. शुक्रवार को भी घटनास्थल पर आग सुलग रही थी. पीड़ित संचालक मो असलम ने कहा कि उजड़ चुकी बेकरी फैक्ट्री फिर से खड़ी कैसी होगी, यह चिंता सतायी जा रही है. आर्थिक मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है. कहा कि इस घटना में मेरा और मेरे कामगारों की रोजी-रोजगार पूरी तरह से छिन गया है.

फैक्ट्री संचालक ने कहा कि हमलोगों को पूरा परिवार इसी बेकरी फैक्ट्री पर निर्भर था. सभी लोग काफी संघर्ष करने के बाद रोजगार का साधन शुरू किया गया था. लेकिन आग लगने से हमलोगों पूरी तरह से बर्बादी हालात में पहुंच गये है. संचालक ने कहा कि अगलगी के बाद प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली और ना ही सामाजिक संगठन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. नुकसान की भरपाई की आस संचालक बोकारो विधायक से गुहार लगायी है.

बोकारो विधायक से पीड़ित ने की मुलाकात

मो असलम ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा. इसमें आग की घटना से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने की मांग की गयी है. विधायक ने चास अंचल अधिकारी को आवेदन के आलोक में जांच कर नियमानुसार कार्रवाही करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel