बोकारो, सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ. बोकारो 182 अंक के साथ विजेता व धनबाद 173 अंक के साथ उप विजेता बना. समापन कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पण के साथ हुई. मुख्य अतिथि आइजी सुनील भास्कर, विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ डीआइजी अमित कुमार सिंह, पूर्व डीआइजी जितेंद्र कुमार सिंह, एसपी हरविंदर सिंह, जैप चार समादेष्टा शंभु कुमार सिंह, धनबाद सिटी एसपी, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह ने संयुक्त रूप से की. आइजी श्री भास्कर ने कहा कि शहीद जवानों की प्रेरणा से ही पुलिस बल व प्रशासन जनता की सेवा में निष्ठापूर्वक कार्य कर रहा है. खेल से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व सामाजिक विकास संभव है. शरीर को स्वस्थ्य बनाता है. मानसिक तनाव को कम करता है. जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास व सहयोग की भावना बढ़ाता है. अतिथियों ने विजेता व उप विजेता पुलिस बल के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. बोकारो व धनबाद जिले के 224 खिलाड़ियों ने तीन दिनों तक चलने वाले फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स (5000 मीटर, 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर दौड़, रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो) सहित अन्य खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मौके पर बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, सार्जेंट मेजर जॉय प्रभाकर, सार्जेंट डिप्टी मेजर शिव कुमार, संचालन दिलीप गुरूंग सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

